सिटी पोस्ट लाइव
रोहतास: भोजपुरी अभिनेता और गायक पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने हाल ही में कुम्भ मेला के आयोजन को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने इस मौके पर हिंदुत्व के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से खुद कुम्भ में स्नान करने का इरादा जताया और साथ ही अन्य लोगों को भी इस पवित्र आयोजन में भाग लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कुम्भ स्नान धार्मिकता और संस्कृति को बढ़ावा देने का एक बेहतरीन तरीका है और वे इसे आगे बढ़ाने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगी।
इस दौरान ज्योति सिंह ने खासकर कुम्भ के आयोजन में सुरक्षा और व्यवस्थाओं के लिहाज से उत्तर प्रदेश प्रशासन की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि इस विशाल आयोजन के सफल संचालन में यूपी प्रशासन ने बेहतरीन कार्य किया है, जो सराहनीय है। साथ ही कुंभ में हुए भगदड़ को लेकर कहा कि, इसमें प्रशासन की कोई लापरवाही नहीं है, वे अपना काम सही ढ़ग से कर रहे है। कुंभ मेले में इतने श्राधालु को संभालना असान काम नहीं है।
हालांकि, हाल ही में ज्योति सिंह बिहार के काराकाट क्षेत्र में भी पहुंची थीं, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों की सराहना की थी। इस दौरान उनके NDA गठबंधन के प्रति झुकाव की खबरें भी सामने आई थीं, और इसके बाद उनके राजनीति में शामिल होने की संभावनाएं भी जताई जा रही हैं।