सिटी पोस्ट लाइव
बोकारो । विधायक श्वेता सिंह ने प्रात: चेचका धाम पहुंच कर भगवान शिव की पूजा अर्चना की और बोकारो विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए खुशहाली मांगी। मौके पर श्रीमती सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मकर संक्रांति सनातन धर्म का एक प्रमुख पर्व है जो भगवान भास्कर के मकर राशि में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है आज का दिन सिर्फ धार्मिक महत्व ही नहीं रखता अपितु इसका संबंध विज्ञान कृषि और सामाजिक जीवन से भी है।
इस पर्व को नई ऊर्जा,नई फसल और नई शुरूआत का प्रतीक माना जाता है। यह पर्व एकता और भाई चारा का संदेश देती है मै पुन: इस अवसर पर सभी क्षेत्र वासियों को शुभकामना देती हूं इस अवसर पर सिंह ने लोगो के बीच में चूड़ा दही,तिलकुट आदि वितरण कर हर्षोल्लास के साथ पर्व को मनाया इस अवसर पर सागर दत्ता सदानंद उपाध्याय,वकील ठाकुर सूरज पाठक विक्की तिवारी,रवि मेहता आदि उपस्थित रहे। तत्पश्चात दामोदर पुल पूपुंकी पर आयोजित विराट टुसू पर्व प्रतियोगिता में शामिल हुई इस अवसर पर विधायक श्वेता सिंह ने कहा कि यह पर्व झारखंडी संस्कृति को दशार्ता है।
प्रत्येक घर की कुंवारी कन्याएं टुसू का पूजन करतीं हैं। टुसू उत्सव करीब एक माह पहले पौष माह से ही शुरू हो जाता है। इस दौरान टुसू और चौड़ल यानी एक पारंपरिक मंडप सजाने का काम भी होता है। इस काम को केवल कुंवारी लड़कियां ही करती हैं। गांवों में टुसू की मूर्ति बनाकर पूजा की जाती है। इस दौरान पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल होता है। जगह-जगह मेले का आयोजन होता है। लोग पूरे 7 दिन उत्सव मनाते हैं। नए-नए कपड़े पहनकर मेले का आनंद उठाते हैं। टुसू मेला व प्रदर्शनी के दौरान टुसू की मूर्तियों के साथ साथ बड़े-बड़े आकार के चौड़ल लेकर लोग प्रदर्शित करते है।
श्वेता सिंह ने अपनी बेटी के बलिदान को याद करते हैं। इस दिन झारखंड के प्रत्येक घरों में गुड़ पीठा, मसाला पीठा, उंधी पीठा, आलती पीठा के अलावा मुढ़ी लड्डू, तिल लड्डू,नारियल लड्डू भी बनाए जाते हैं।अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नरकेरा पंचायत के मांझी टोला में आयोजित टुसू पर्व में भी शामिल हुई और स्थानीय महिलाओं के साथ झारखंड के पारंपरिक नृत्य कर सभी का अभिवादन किया और सभीको शुभकामना दी इस अवसर पर पार्वती महतो, सुसेन रजवार,बबीता देवी उपस्थित रहे। क्षेत्र भ्रमण के दौरान बधाडीह पंचायत के धोबनी ग्राम में क्रिकेट टूनार्मेंट का उद्घाटन करते हुए कहा कि युवाओं के उत्साह को सकारात्मक सांचे में ढालने में खेल के मैदान की महत्वपूर्ण भूमिका है।