सिटी पोस्ट लाइव
प्रयागराज: बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने हाल ही में प्रयागराज के महाकुंभ मेले का दौरा किया। इस दौरान वह साध्वी के रूप में नजर आईं, उनका पूरा पहनावा भगवा रंग में था। गले में रुद्राक्ष की माला डाले और कंधे पर झोला लटकाए ममता किन्नर अखाड़े पहुंचीं, जहां उन्होंने अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से आशीर्वाद लिया।
ममता कुलकर्णी ने इस मौके पर कहा कि महाकुंभ में आना उनके लिए बेहद सौभाग्य की बात है। किन्नर अखाड़े में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के बाद उन्होंने आचार्य महामंडलेश्वर के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। इस दौरान ममता कुलकर्णी और आचार्य महामंडलेश्वर के बीच महाकुंभ और धर्म, अध्यात्म के विषयों पर एक घंटे तक चर्चा हुई। ममता ने कहा कि महाकुंभ के इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनना उनके लिए अविस्मरणीय अनुभव है। उन्होंने आगे कहा, “यह मेरा सौभाग्य है कि इस पवित्र अवसर पर मैं यहां मौजूद हूं और संतों के आशीर्वाद प्राप्त कर रही हूं।”
जब ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़े में पहुंचीं, तो वहां मौजूद श्रद्धालु उन्हें देख कर उनकी तस्वीरें और सेल्फी लेने के लिए उनके पास पहुंचे। जूना अखाड़े की महामंडलेश्वर स्वामी जय अम्बानंद गिरी ने महाकुंभ और अखाड़े के महत्व के बारे में ममता को जानकारी दी। ममता कुलकर्णी, जिन्होंने बॉलीवुड की कई प्रमुख फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाई हैं, जैसे “छुपा रुस्तम”, “सेंसर”, “जाने-जिगर”, “चाइना गेट”, “किला”, “क्रांतिकारी”, “जीवन युद्ध”, “नसीब”, “बेकाबू”, “बाजी”, “करन अर्जुन”, और “तिरंगा”, इस अवसर पर अपनी उपस्थिति से महाकुंभ में और भी रंग भर रही थीं।