सिटी पोस्ट लाइव
प्रयागराज: महाकुंभ के सेक्टर नंबर 19 में शाम को भीषण आग लग गई, जिसमें लगभग 50 टेंट जलकर राख हो गए। आग की चपेट में आकर कुछ लोग झुलसने की भी खबरें हैं। आग लगने के बाद मेला क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया है। आग लगने का कारण किचन में रखे सिलेंडर का ब्लास्ट बताया जा रहा है, जिसके बाद कई अन्य सिलेंडर भी फट गए। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस संकट के दौरान कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। साथ ही, उन्होंने चिकित्सा सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश जारी किए।
आग इतनी भीषण थी कि दूर से ही धुंआ दिखाई दे रहा था। दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। तेज हवा के कारण आग ने पास के अन्य टेंटों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि, राहत की बात यह है कि आग से अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग की शुरुआत स्वस्तिक द्वार और रेलवे पुल के नीचे स्थित अखाड़ों से हुई थी, और फिर सेक्टर 19 के गीता प्रेस शिविर तक फैल गई। फायर विभाग ने सेक्टर 19 इलाके को सील कर दिया है और आग बुझाने का काम जारी है।
प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदर ने जानकारी दी कि सुबह 4:30 बजे के आसपास गीता प्रेस के शिविर में आग लगी थी, और उसके बाद यह आग 10 अन्य शिविरों में फैल गई थी। सभी प्रभावित स्थानों पर आग को बुझा लिया गया है और स्थिति अब सामान्य हो गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आग में झुलसे लोगों को शीघ्र चिकित्सा सहायता दी जाए। आग पर काबू पाने के बाद अधिकारियों ने स्थिति की पुनः समीक्षा की और राहत कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया।