City Post Live
NEWS 24x7

नवरात्रि की महाअष्टमी? जानें व्रत का शुभ मुहूर्त.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

 

सिटी पोस्ट लाइव : नवरात्र शुरू हो चूका है. इसबार माता का आगमन व विदाई दोनों की शुभ है. इस बार माता इस बार हाथी पर आई हैं और इनका जाना नीलकंठ पर हो रहा है. विदिशा के आचार्य लखन प्रसाद शस्त्री के अनुसार माता का हाथी पर आना और नीलकंठ पर जाना शुभ संकेत है. सनातन धर्म में नीलकंठ को शुभ माना गया है. हमलोग सभी जानते हैं भगवान शिव को भी नीलकंठ के नाम से जानते हैं. अगर आप विजयादशमी के दिन नीलकंठ को देखते हैं तो वो शुभ माना जाता है. आपके बिगड़े हुए काम बन जाते हैं.

 

नवरात्रि के नौ दिन की पूजा में अष्टमी का व्रत विशेष पूजा मानी जाती है. इसमें महिलाएं अपने पुत्र व पुत्री की लंबी आयु के लिए विशेष व्रत करती हैं. अष्टमी को महाष्टमी कहा जाता है. इस बार 400 साल के बाद 9 दिन की मां की पूजा व सभी दिन का विशेष फल है.  इस बार अष्टमी शनिवार यानी 21 को रात के 8.02 मिनट पर प्रवेश कर जाएगा. लेकिन व्रत करने वाली महिलाएं-पुरुष 22 यानी रविवार को करेंगे. वहीं निशा बलि शनिवार 21 को ही 08.03 मिनट से शुरू होना है. वहीं सप्तमी पूजा की बात की करें तो शुक्रवार को 09.24 में प्रवेश कर शनिवार के 8 बजे तक रहेगा.

 

 

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.