1 घंटा 24 मिनट का होगा चंद्र ग्रहण, जानें क्या करें ?
ग्रहण के समय भोजन नहीं करना चाहिए. सोना नहीं चाहिए. गाय का दोहन नहीं करना चाहिए.
सिटी पोस्ट लाइव : 28 अक्टूबर 2023 को चंद्र ग्रहण लगेगा. साल का आखिरी चंद्र ग्रहण अश्वनी शुक्ल पूर्णिमा तिथि को 28 अक्टूबर 2023 को लगेगा. इस बार इस चंद्र ग्रहण लगने का समय रात्रि में 1:05 पर मिथिला प्रदेश में ग्रहण लगेगा. मोक्ष का समय 2:24 पर है अर्थात यह चंद्र ग्रहण लगभग 1 घंटा 24 मिनट का होगा जो काफी लंबा समय होता है. ग्रहण के समय भोजन अर्थात भोजन नहीं करना चाहिए. सोना नहीं चाहिए. गाय का दोहन नहीं करना चाहिए.
चन्द्र ग्रहण के दौरान कुछ सावधानी बरतनी चाहिए. इससे आप पर ग्रहण का असर नहीं होगा.क्षेत्र दर्शन नहीं करना चाहिए. पेड़ पौधों को छेड़ना नहीं चाहिए. ग्रहण के समय मल-मूत्र त्याग नहीं करना चाहिए. ग्रहण के समय स्नान दान इत्यादि चीज करना चाहिए.ग्रहण के समय लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. ग्रहण के दोष से बचने के लिए लोग धर्म का सहारा लेते हैं.चंद्र ग्रहण में भगवान भोलेनाथ की आराधना करनी चाहिए. साथ ही ओम चंद्र चंद्राय नमः या आप ओम नमः शिवाय का जाप करना चाहिए. ज्यादा लाभ के लिए महा मृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए.
Comments are closed.