श्रीश्याम मंदिर में भक्तों का उमड़ा सैलाब

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
रांची ।
पहली जनवरी के अवसर पर हरमू रोड़ के श्रीश्याम मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। पहली जनवरी के अवसर हरमू रोड़ के श्रीश्याम मंदिर में आज विशेष अनेक कार्यक्रम हुये। प्रात: 5 बजे श्रीश्याम मंदिर के पट खोले गए। मंगला आरती करके बालभोग अर्पित किया। इसी समय से श्रीश्याम मंदिर में भक्तों की आपार भीड़ रही जो देर रात मंदिर के पट बन्द होने तक निरन्तर रही। खाटूनरेश सहित सभी देवी-देवताओं को केशरिया कलर का नया पौशाक पहनाया गया।

श्रृंगारित दरबार का पट खोलकर श्रृंगारित आरती करके मंदिर में निर्मित 101 किलो शुद्ध घृत का बुदिया, लड्डू का भोग अर्पित किया गया। श्रृंगार आरती में 1000 से ज्यादा श्रद्धालु ने भाग लिया। लगभग 20 हजार से ज्यादा भक्तजनों ने खाटूनरेश के दरबार में शीश झुकाया। दोपहर 2 बजे विश्राम के लिए पट बन्द कर दिया गया। पुन: सायं 4.30 बजे मंदिर के कपाट खोले गए। इसके पहले से ही भक्तों की लम्बी-लम्बी कतारें लग गयी थी। रात्रि 7 बजे ग्वाल भोग अर्पित कर पंचदीपो से ग्वाल आरती की गयी।

इस अवसर पर 101 दीप जलायें गए। मण्डल के मंत्री श्यामसुंदर शर्मा के नेतृत्व में मंदिर के पंच आचार्यों ने सभी देवी-देवताओं का श्रृंगार किया। श्रीश्याम मंदिर के बाहर स्कूटर,कार, साईकिल का जमघट लग गया। मंदिर प्रबंधकों ने यातायात की सुचारू व्यवस्था में सहयोग किया। उर्मिला देवी जैन, अजय – कविता जैन, अकवी जैन, अभिषेक जैन के परिवार ने पहली जनवरी के कार्यक्रम की सेवा निवेदित कर खाटूनरेश के दरबार में मत्था टेका। महामंत्री श्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि खाटूधाम स्थित श्रीश्याम मंदिर के परम्परा के अनुसार ही हरमू रोड़ के श्रीश्याम मंदिर में सम्पूर्ण कार्य सम्पदित हुए।

Share This Article