राम जन्मभूमि मंदिर के एक वर्ष पूरा होने पर कदमा में जश्न का माहौल

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव
हजारीबाग ।
अयोध्या में श्रीराम मंदिर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का 22 जनवरी को एक साल पूरा होने पर कदमा चित्रगुप्त नगर स्थित हनुमान मंदिर में अखंड कीर्तन पाठ का आयोजन किया गया। महावीर मंदिर में पिछले 24 घंटे से अखंड कीर्तन का पाठ मंगलवार से प्रारंभ हुआ जो बुधवार दोपहर के 12:00 बजे के आसपास समाप्त हुआ। 24 घंटे का अखंड कीर्तन पाठ के बाद भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

हनुमान मंदिर में आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्साह भी है। सुबह से ही गांव की महिलाएं पूजा अर्चना करने के लिए हनुमान मंदिर पहुंच रही है। इस मौके पर हनुमान मंदिर को भी भव्य रूप से सजाया गया है। मंदिर दुधिया रोशनी से सारा बोर है। आकर्षक विद्युत साज को देखने के लिए भक्त देर शाम भी मंदिर पहुंच कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किये। पूजा समिति के सदस्य अभिषेक और मनीकेत कुमार सिन्हा ने बताया कि 24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया था। इस तरह के आयोजन से गांव व इलाके में सुख-समृद्धि कायम रहता है। लोगों में धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है। अयोध्या श्री राम जन्मभूमि मंदिर के 1 वर्ष पूर्ण होने पर धार्मिक अनुष्ठान किया गया।

इस कार्यक्रम में विनय, राजेश, गौरव, दीपक, छोटन, सुजीत, पीहू अदिति, मानवी, नूपुर, मीनाक्षी का महत्वपूर्ण योगदान है। इस पावन मौके पर भगवान राम की विशेष पूजा अर्चना किया जा रहा है। हालांकि, हिंदू पंचांग के अनुसार, 11 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को एक साल पूरा हो चुका है। क्योंकि, 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ था। इसलिए इंग्लिश कैलेंडर के अनुसार, 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाई जा रही है।

Share This Article