सिटी पोस्ट लाइव
कैमूर: दिल्ली-कोलकाता हाईवे एनएच-19 पर मोहनिया टोल प्लाजा से कुदरा तक भीषण जाम लग गया है, जिससे महाकुंभ के लिए जा रहे और लौट रहे कई यात्री फंसे हुए हैं। इस भीषण जाम में एंबुलेंस, श्रद्धालुओं के वाहन और अन्य आपातकालीन वाहन भी धीमी गति से आगे बढ़ रहे हैं। स्थिति इतनी गंभीर है कि पानी के लिए लोग परेशान हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात बनारस में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक के बाद चंदौली पुलिस ने भी बिहार से उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले सभी भारी वाहनों को रोक दिया। इसके कारण यूपी-बिहार सीमा पर लंबा जाम लग गया, जो कैमूर जिले में लगभग 60 किलोमीटर तक फैल गया है।

12 फरवरी को शाही स्नान के बाद लोगों को लगा था कि अब भीड़ कम होगी और रास्ते साफ मिलेंगे, लेकिन एनएच-19 पर फिर से जाम की समस्या बढ़ गई है। कुछ यात्री और ट्रक चालक देर रात से फंसे हैं, तो कुछ सुबह से ही जाम में जूझ रहे हैं। यहां तक कि कुछ ट्रक चालक पिछले दो दिनों से इस जाम में फंसे हुए हैं।
जाम छुड़ाने में ट्रैफिक पुलिस और डायल 112 की टीम लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन भीषण जाम के कारण पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।