City Post Live
NEWS 24x7

आज शुक्रवार से पवित्र रमजान की शुरुआत.

पवित्र रमजान माह का चांद देखने का ऐलान, आज से लोग रोजा और शाम में इफ्तार का आयोजन .

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : मुसलमानों का पवित्र रमज़ान का चांद गुरुवार को देखे जाने की घोषणा करते हुए खानकाह-ए-मुजिबिया के सचिव सय्यद मौलाना मिनहाजुद्दीन ने कहा कि शुक्रवार से रमज़ान माह का शुभारंभ होगा और गुरुवार को पवित्र तराबी का शुभारंभ होगा. उन्होंने बताया कि इस्लाम धर्म को मानने वालों के लिए रमज़ान का महीना काफी पाक साफ का महीना होता है. इस पाक महीने में इस्लाम धर्म के मानने वाले मुसलमान पूरे महीने अल्लाह की इबादत करें, पांचों वक्त का नमाज पढ़ने और रमज़ान के पाक महीने में रोजा रखे.

गुरुवार को चांद देखने की सूचना देशभर से मिलने के बाद खानकाह से यह ऐलान किया गया कि अब गुरुवार को तराबी का शुभारंभ होगा. शुक्रवार को रमजान का पहला दिन होगा और इसी दिन से लोग रोजा रखेंगे और शाम में इफ्तार करेंगे. उन्होंने मुसलमानों को मुखातिब होते हुए बताया कि रमजान के महीने में लोग पवित्र कुरान शरीफ को पढ़ें और अपने गुनाहों की माफी मांगे. उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को चाहिए कि आपसी मतभेद भूल कर एक दूसरे से मेल जोल रखें और पवित्र रमजान के महीना का एहतराम करें.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.