सिटी पोस्ट लाइव
रांची/प्रयागराज। महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस त्रासदी पर दुख जाहिर करते हुए केंद्र सरकार से इसकी विस्तृत जांच कराने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने की अपील की।
हेमंत सोरेन ने ‘एक्स’ पर लिखा, “महाकुंभ में भगदड़ की दुखद खबर सुनकर मन व्यथित है। इस हादसे में कम से कम 15 निर्दोष लोगों की जान चली गई है। मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं, और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों : हेमंत सोरेन
जहां विपक्षी दल यूपी सरकार की आलोचना कर रहे हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं, वहीं हेमंत सोरेन ने सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की अपील की है। उन्होंने आगे लिखा, “मुझे उम्मीद है कि भारत सरकार इस हादसे की पूरी जांच करेगी और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी। हमें इस त्रासदी से सीख लेनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।”
पीएम मोदी ने जताया दुख, सीएम योगी से की बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर शोक जताया और राज्य सरकार से निरंतर संपर्क में रहने की बात कही। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “प्रयागराज महाकुंभ में हुई दुर्घटना अत्यंत दुखद है। मैं उन सभी परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन हरसंभव सहायता में जुटा हुआ है। इस विषय पर मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से भी चर्चा की है और मैं लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हूं।”
घटना के बाद प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है और सुरक्षा इंतजामों को और मजबूत करने पर विचार किया जा रहा है।