: , मिथिला में देवउठान एकादशी का खासा महत्व
सिटी पोस्ट लाइव : सनातन धर्म में देवउथान पर्व का विशेष महत्व है. इस पर्व के बाद से सनातन धर्म में सभी मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाते हैं. हर वर्ष कार्तिक शुक्ल एकादशी को यह पर्व मनाया जाता है और इस पर्व के बाद सारे शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं. इस वर्ष यह व्रत 23 नवंबर 2023 को गुरुवार को मनाया जाएगा. शादी, विवाह, मुंडन, गृह आरंभ, गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाते हैं.
ऐसी मान्यता है कि भगवान अपने शयन करने के बाद जब निंद्रा से जागृत होते हैं. अर्थात नींद से जागते हैं तो उसके उपलक्ष में यह देव उठान एकादशी का व्रत किया जाता है. इस दिन भगवान की खोर्चो उपचार से पूजा होती है और पूजन के बाद प्रसाद को सभी ग्रहण करना चाहिए.देव उठान एकादशी के बाद से शुभ कार्यों के लिए शुभ समय का निर्धारण होता है . जैसे विवाह , मुंडन , गृह आरंभ यानी सभी प्रकार के शुभ कार्य देव उठानी एकादशी के बाद शुरु हो जाता है.
Comments are closed.