पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने बाबा बैद्यनाथ धाम में की पूजा

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
देवघर ।
जनता दल सेक्युलर के वरीय नेता राज्य सभा सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर देवघर पहुंचे। बाबा बैद्यनाथ धाम ज्योतिलिंग पहुंचे। महाभिषेक व विशेष पूजा अर्चना की। उनके साथ पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार झा भी शामिल रहे। इससे पहले डीसी विशाल सागर ने देवघर एयरपोर्ट पर उन्हें बुके और शॉल देकर सम्मानित किया।

बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर पूर्व प्रधानमंत्री ने देश व राज्य के लोगों के सुख समृद्धि की कामना की। मंदिर गर्भ गृह में विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोचार के बीच उन्होंने पूजा की। उन्होंने कहा कि मेरी विशेष इच्छा थी कि बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजन करूं। यहां पूजन के दौरान सकारात्मक ऊर्जा का संचार मालूम पड़ा। देश ही नहीं विदेश से भी भक्त यहां पहुंचकर बाबा बैजनाथ का दर्शन करते हैं। इनकी काफी महिमा है।

Share This Article