पटना में दुर्गा पूजा की धूम, G20 थीम पर बना पंडाल.
शीतला माता मंदिर शक्ति पीठ बड़ी पटनदेवी और छोटी पटनदेवी मंदिर में CM ने की पूजा रचना.
सिटी पोस्ट लाइव : दुर्गा पूजा पंडाल के पट शनिवार की शाम से ही खुल चुके हैं.माता के दर्शन के लिए भक्त पंडालों में उमड़ने लगे हैं.पटना में G20 समिट के थीम पर बनाया गया दुर्गा पूजा पंडाल लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसमें शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले विश्व नेताओं और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के मॉडल शामिल किए गए हैं.पंडाल में शिखर सम्मेलन में शामिल विश्व नेताओं और प्रतिनिधियों के मॉडल को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मॉडल के साथ प्रदर्शित किया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन का मॉडल पीएम मोदी के बगल में रखा गया है.
इस पंडाल में लोग शनिवार से ही दर्शन के लिए पहुँचने लगे हैं.उन्हें जी 20 के थीम पर बने विश्व नेताओं और प्रतिनिधियों के मॉडल बहुत पसंद आ रहे हैं.शहर में हर तरफ दुर्गा पूजा का रंग दिख रहा है.दुकानें सजी हुई हैं.भक्त रेंज बिरंगे कपड़ों में सज धजकर माता का दर्शन और पूजा करने पहुँच रहे हैं.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आज सुबह सुबह शीतला देबी और पतन देबी का दर्शन करने पहुंचे.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अष्टमी के दिन सुबह सुबह अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर शक्ति पीठ बड़ी पटनदेवी और छोटी पटनदेवी मंदिर में पूजा की. इस दौरान सीएम ने बिहार में खुशहाली की प्रार्थना की.
Comments are closed.