सिटी पोस्ट लाइव
बोकारो । चास प्रखण्ड पंचायत कुमहरी स्थित पौराणिक चेचकाधाम में नवबर्ष मे श्रदालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रदालुओं ने दामोदर नदी में स्नान कर शिवालय में पुजा अर्चना कर मन्नत मांगी। चेतु धाम स्थित शिव मंदिर, पार्वती मंदिर, काल भैरवी, शीतला, माँ वैष्णवी, शनि, बजरंगबली, नंदी, गणेश, राधाकृष्ण, तथा भगवान विष्णु का पद चिन्हों का दर्शन कर पुजा अर्चना किया। पुजारी बाबा सर खेल, दिलीप पाठक, बिजय उपाध्याय, सदानंद उपाध्याय, बाबा मृत्युजंय तिवारी, काजल तिवारी, विजय उर्फ बुलबुल उपाध्याय, आदि पंडित ने श्रदालुओं को पुजा अर्चना कराया।
इस अवसर पर संजय उपाध्याय व बुलबुल उपाध्याय के नेतृत्व में श्रदालुओं के सहयोग से 551 किलो दुध का जुडी़ भोग ( खीर) चढाया गया। एंव हजारो श्रदालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। बोकारो उप विकास आयुक्त सपरिवार के साथ चेचकाधाम पर माथा टेक कर पुजा अर्चना किया। बोकारो वासीयों केलिए सुख समृद्धि अमन चैन की दुवा मांगी। उन्होंने चेचकाधाम की चहुमुखी विकास करने की बात कही। उनहोंने कहा चेचकाधाम में पेयजल, चेकडेमनिर्माण, बगल के तलाब का जीर्णोद्धार कार्य सहित विकास के कार्य किया जाएगा ।
चेचकाधाम पर सबका सहयोग से किसी भी प्रकार की श्रदालुओं की सुविधाओं की कमी नहीं होगी। चेचकाधाम कमेटी का गठन करने का निर्देश मुखिया वनिता देवी को निर्देश देते हुए कहा कि अभिलंब बैठक कर एक सशक्त कमेटी बनाया जाए और नहीं तो सरकारी कमेटी बनेगी । मुखिया वनिता देवी ने डीसी महोदय से आग्रह करते हुए कहा कि बहुत जल्द एक सप्ताह में बैठक कर कमेटी बनाई जाएगी।