सिटी पोस्ट लाइव
सिल्ली। सिल्ली प्रखंड अंतर्गत बुधवार को सिल्ली पिस्का पथ पर उरंगगाढ़ा नदी पुल के समीप कमेटी के सदस्यों के द्वारा नये साल के अवसर पर बजरंग मेला का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया।मेला परिसर में पाता नाच, झूमर समेत विभिन्न कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहा। मौके पर प्रतिभागियों को प्रोत्साहित भी किया गया। मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानें लगाई गयी। मेला देखने के लिये दोपहर से ही लोगों के आने जाने का सिलसिला शुरू हो गया।
जो शाम तक चलता रहा। विधि व्यवस्था को लेकर सिल्ली थाना मुरी ओपी एवं आयोजन कमेटी के सदस्य लगातार व्यस्त रहे। मेले के सफल आयोजन में अनिल महतो, प्रकाश महतो, प्रवीण कुमार, विकास कुमार मांझी, पवन कुमार, रोहित कुमार, राजेश महतो, लालू प्रसाद महतो, उदय महतो, कमल महतो, प्रकाश महतो, कार्तिक महतो, मनसा महतो, डीके महतो, पुसुआ मांझी, भरत महतो, आजित महतो, पुरन, निर्मल नाग समेत समिति के सदस्यों एवं आसपास के ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।