अंबानी ने परिवार संग गया में किया पितरों का पिंडदान

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

गया: देश के प्रमुख उद्योगपति अनिल अंबानी अपनी पत्नी टीना अंबानी और बेटे बहू के साथ गया पहुंचे, जहां उन्होंने शहर के प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया। इस अवसर पर स्थानीय पंडा शंभू लाल विट्ठल द्वारा पूरी विधि-विधान से पिंडदान कर्मकांड का आयोजन किया गया, जिसमें मोक्षदायिनी फल्गु नदी के जल से तर्पण भी किया गया। इस मौके पर अनिल अंबानी ने अपने पिता धीरू भाई अंबानी सहित अपने पितरों की श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना की।

पिंडदान कर्मकांड के बाद, उन्होंने शक्तिपीठ मां मंगला गौरी मंदिर में विशेष पूजा की और फिर भगवान बुद्ध की पावन भूमि बोधगया पहुंचकर महाबोधि मंदिर में दर्शन किए। वहां उन्होंने पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे ध्यान भी लगाया। पंडा शंभू लाल विट्ठल ने बताया, “यह एक बेहद भावुक क्षण था, जब अनिल अंबानी ने अपने पितरों के लिए पिंडदान किया। उनका श्रद्धा भाव और पवित्र स्थानों पर उनका आस्था को देखकर लगता है कि उन्हें अपने परिवार और पितरों के प्रति गहरी भावनात्मक कनेक्शन है।”

सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, ताकि अनिल अंबानी और उनके परिवार को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न हो। इस अवसर पर विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति द्वारा उन्हें विष्णु चरण भेंट किया गया। आध्यात्मिक यात्रा पर गए इस परिवार ने अपनी भक्ति और श्रद्धा के माध्यम से न केवल पितरों को श्रद्धांजलि अर्पित की, बल्कि समाज को एक गहरा संदेश दिया कि धर्म, आस्था और पारिवारिक संबंध हमारे जीवन में अटूट महत्व रखते हैं।

Share This Article