पूर्व विद्यार्थियों ने सरस्वती पूजा को बनाया खास, विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को किया सम्मानित

विद्यालय में 20-25 वर्ष पूर्व के दिनों को याद कर भावुक हुए पूर्व छात्र

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

कोडरमा। झुमरी तिलैया के कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में माँ सरस्वती की पूजा के शुभ अवसर पर विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों द्वारा एक यादगार आयोजन किया गया। सरस्वती पूजा हर वर्ष भव्य रूप से मनाई जाती है, लेकिन इस बार पूर्व छात्रों की भागीदारी ने इसे और भी खास बना दिया। पूर्व छात्र बड़ी संख्या में विद्यालय पहुँचे, जिनमें पंकज कुमार, रितेश कुमार और लखन सिंह ने विशेष भूमिका निभाई। इस अवसर पर एक भव्य सहभोज का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी, शिक्षकगण और समाज के सम्मानित लोग शामिल हुए।

पूर्व विद्यार्थियों ने विद्यालय के सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को अंग वस्त्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया, जिससे वे अत्यंत प्रसन्न हुए। कर्मचारी दिनेश कुमार ने भावुक होकर कहा कि यह सम्मान उनके जीवन का सबसे यादगार पल है। विद्यालय के प्राचार्य शर्मेंद्र कुमार साहू ने कहा कि विद्यार्थियों का प्रेम और लगाव ही विद्यालय की सच्ची संपत्ति है। इस आयोजन में पूर्व छात्र संयोजक रामानुज पांडेय और सोनी कुमारी विशेष रूप से प्रसन्न नजर आए।

कार्यक्रम को सहजता से संपन्न कराने में प्रभारी मनोज कुमार सिंह, आचार्य प्रदीप कुमार, विजय मिश्रा और नीरज कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यालय में 20-25 वर्ष पूर्व के दिनों को याद कर पूर्व छात्र भावुक हो उठे, जिससे पूरे परिसर में उत्सव का माहौल बना रहा।

इस आयोजन में राजेश कुमार, पंकज सिंह, विकास जैन, सूरज सौरभ, शुभ शौर्य, आकाश सिंह, ललन कुमार, रवि कुमार, बलविंदर कुमार, विजय कुमार, विनीत कुमार, संजय कुमार, दीपक कुमार, अभिषेक सिंह, भानु प्रताप सिंह, रंजन कुमार, डॉ. अभिषेक, रोमी छाबड़ा, केशव कुमार, माधव सहित अनेक पूर्व छात्रों ने योगदान दिया।

विद्यालय के संगीत प्रमुख प्रभात सौरव को पूर्व विद्यार्थियों ने सप्रेम हारमोनियम भेंट किया। विद्यालय अध्यक्ष नारायण सिंह, सचिव अनुराग सिंह, कोषाध्यक्ष नवल कुमार, सदस्य कुंज बिहारी त्रिवेदी, मुंशी यादव, बी. एन. शर्मा सहित सभी शिक्षकगण इस आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय रहे।

Share This Article