सिटी पोस्ट लाइव
आरा। प्रयागराज के महाकुंभ में भाग लेने के लिए आरा के हनुमान मंदिर से 80 श्रद्धालुओं का जत्था भाजपा नेता गुड्डू सिंह बबुआन के सहयोग से दो बसों में रवाना हुआ। इस अवसर पर आरएसएस के यशवन्त नारायण, मंदिर के पुजारी सुमन बाबा, अभय विश्वास भट्ट, सुनील पाठक, संजय राय, रोहित सिंह बजरंगी और अंकित चौबे ने बस को झंडी दिखाकर यात्रा की शुरुआत की।
यात्रा से पहले सभी श्रद्धालुओं ने हनुमान मंदिर में दर्शन किए और भगवान का आशीर्वाद लिया, साथ ही जयकारे भी लगाए। इस दौरान यात्रियों के लिए नाश्ता, पानी और जीयर स्वामी जी महाराज के आश्रम में रुकने और भोजन की व्यवस्था की गई थी।
इस अवसर पर यशवन्त नारायण और अभय विश्वास भट्ट ने महाकुंभ के महत्व को बताया और कहा कि संगम स्नान का विशेष महत्व है। देश-विदेश से लोग महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज आते हैं और यह हमारे लिए गर्व की बात है कि आरा से भी लोग इसमें भाग ले रहे हैं। सभी यात्रियों की सफल यात्रा की कामना की गई।