City Post Live
NEWS 24x7

मलमास मेला में दस दिन में आए 62 लाख श्रद्धालु.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :तीन साल पर राजगीर में लगनेवाला  मलमास मेला इस बार नया रिकार्ड बना रहा है. इस बार मलमास मेले में पहुँचने वाले  श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या करोड़ों में पहुँच सकती है. शुरुआती दस दिनों में 62 लाख से अधिक श्रद्धालु मेला परिसर में आ चुके हैं. अभी दो सप्ताह से अधिक मेला और चलेगा.पर्यटन निदेशालय के अनुसार, पिछले मलमास मेले के दौरान अनुमानित 70-80 लाख श्रद्धालु आए थे.

विभागीय जानकारी के अनुसार, 28 जुलाई तक मलमास मेले में करीब 62 लाख 55 हजार श्रद्धालु आ चुके हैं. इनमें शुक्रवार को सिर्फ 13 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे.पिछले दस दिनों में मेला आने वाले करीब 21 लाख 30 हजार श्रद्धालुओं ने राजगीर के विभिन्न कुंडों में स्नान किया है. सिर्फ शुक्रवार को कुंड स्नान करने वालों की संख्या करीब साढ़े पांच लाख रही. मेले में आने वाली भीड़ को देखते हुए विधि-व्यवस्था एवं ट्रैफिक नियंत्रण के लिए 48 ट्रैफिक पोस्ट का निर्माण कराया गया है. मेला परिसर में सुरक्षा को लेकर 27 ड्राप गेट, 16 वाच टावर, आठ पार्किग आदि बनाए गए हैं. जगह-जगह कंट्रोल रूम और पर्यटक सूचना केंद्र भी बनाए गए हैं.

शाही स्नान मलमास मेला 18 जुलाई से शुरू होकर 16 अगस्त तक चलेगा. इस बार मेले में चार शाही स्नान होंगे. पहला शाही स्नान 29 जुलाई को हुआ. दूसरा शाही स्नान एक अगस्त, तीसरा 12 अगस्त और चौथा शाही स्नान 16 अगस्त को होगा. विभाग के अनुसार, इस बार पवित्र सावन मास के दौरान मलमास मेला लगने और राजगीर में विकसित किए गए नए पर्यटन केंद्रों के कारण भीड़ अधिक हो रही है.पर्यटन विभाग ने मलमास मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के रहने के लिए जर्मन हैंगर विधि से चार जगह टेंट सिटी बनाई है, जिसकी कुल क्षमता पांच हजार है.नालंदा जिला प्रशासन के द्वारा जगह-जगह वाटरप्रूफ पंडाल भी बनाए गए हैं. सभी टेंट सिटी और पंडालों के में चेंजिंग रूम, बाथरूम के साथ पेयजल, हेल्थ कैंप आदि की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.