City Post Live
NEWS 24x7

सितंबर महीने में मनाये जायेगें 10 पर्व त्यौहार .

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : सावन खत्म होने के साथ ही पर्व त्यौहार का मौसम शुरू हो गया है. जन्माष्टमी के बाद इस महीने लगातार 10 पर्व-त्यौहार आ रहे हैं. अगले 30 सितंबर तक लगातार 10 पर्व-त्योहारों मनाए जाएंगे. 14 सितंबर से कुशोत्पाटन का त्योहार के साथ इन त्योहारों की शुरुआत हो जाएगी.18 सितंबर को महिलायें हरतालिका तीज मनायेगीं. सौभाग्यवती महिलाएं अखंड सुहाग और अपने परिवार की सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखेंगी. इस दिन शाम में मिथिलांचल में लोकप्रिय पर्व चौठ चांद भी मनाया जाएगा.

 

19 सितंबर को गणेश चतुर्थी, ऋषि पंचमी, राधा अष्टमी, कर्म-धर्मा और कर्म एकादशी, इंद्र पूजा, अनंत पूजा  और गणेश विसर्जन, अगस्त ऋषि का अर्घ्यदान और पितृपक्ष का तर्पण शुरू होगा. 14 सितंबर: कुशोत्पाटन व कुशिया मेला,18 सितंबर: हरितालिका तीज और चौठ चंद्र व्रत,19 सितंबर: गणेश चतुर्थी, गणपति उत्सव की शुरुआत,20 सितंबर: ऋषि पंचमी,23 सितंबर: राधा अष्टमी, महालक्ष्मी व्रत,25 सितंबर: कर्मा-धर्मा व कर्म एकादशी व्रत,26 सितंबर: इंद्र भगवान की पूजा,28 सितंबर: अनंत चतुर्दशी, गणपति विसर्जन, हस्त नक्षत्र यानी हथिया नक्षत्र का प्रवेश होगा.29 सितंबर: अगस्त ऋषि को अर्घ्यदान और 30 सितंबर: पितृपक्ष तर्पण व श्राद्ध पक्ष आरंभ होगा.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.