सिटी पोस्ट लाइव : आज यानी सोमवार 27 जनवरी को माघ के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी है. आज के दिन भगवान शिव एवं मां पार्वती की पूजा की जाती है. आज प्रदोष व्रत रखा जाता है. इस व्रत को करने से साधक की हर परेशानी दूर होती है.माघ के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर हर्षण और भद्रावास योग का संयोग बन रहा है. इसके साथ ही पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र का भी संयोग है. इस योग में देवों के देव महादेव संग मां पार्वती की पूजा करने से सुख और सौभाग्य में वृद्धि होगी.
आज के दिन महा-मृतुन्जय मन्त्र का जाप करना बहुत फायदेमंद होता है. ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥2. नमामिशमीशान निर्वाण रूपं विभुं व्यापकं ब्रह्म वेद स्वरूपं।।3. ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥4. ॐ सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके।शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते।।5. ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्।