सिटी पोस्ट लाइव : एक मुस्लिम बहुल राष्ट्र कजाकिस्तान में इस्लामी कट्टरपंथ को बढ़ावा देने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई है. देश में कट्टरपंथी विचारधारा वाले संगठनों को बैन किया जा रहा है .तब्लीगी जमात पर नकेल कसी गई है. खासतौर से इस्लाम के प्रचार के लिए आने वाली जमातों पर देश के पश्चिम के शहरों में रोक लगा दी गई है. गौरतलब है कि पिछले एक दशक में पाकिस्तान की तब्लीगी ने मध्य एशिया में अपनी गतिविधियां चलाने की कोशिश की है.इसने कजाकिस्तान के पड़ोसी देश किर्गिस्तान और रूस में भी पैठ बना ली है.
कजाकिस्तान के कई हिस्सों में पुलिस ने तब्लीगी जमात पर शिकंजा कसा है. पश्चिमी कजाकिस्तान में तब्लीगी जमात से जुड़े कई प्रचारकों को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग मस्जिदों में रुककर भाषण दे रहे थे और अपनी विचारधारा फैला रहे थे. तबलीगी जमात मध्य एशिया के ज्यादातर देशों में बैन है, ऐसे में पुलिस ने जमात से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया है.अल्माटी शहर में पुलिस ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई की है, जो सड़क पर नमाज पढ़ रहे थे.दरअसल नमाज की वजह से ट्रैफिक जाम हुआ और एंबुलेंस जैसी सेवाएं तक रुक गईं. इस पर कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की थी. इसके बाद से सरकार ऐसे मामलों में सख्ती बरत रही है ताकि आगे से आपातकालीन सेवा ना रुके.
कजाकिस्तान एक मुस्लिम बहुल राष्ट्र है. कजाकिस्तान में 9वीं सदी में मुस्लिम धर्म आ गया था और इसके बाद से यहां इस्लाम को मानने वालों की बड़ी तादाद रही है. इस समय भी कजाकिस्तान की करीब 70 फीसदी आबादी इस्लाम को मानने वाली है. हालांकि कजाकिस्तान एक इस्लामिक राष्ट्र नहीं है. संविधान में कजाकिस्तान को धर्मनिरपेक्ष स्टेट कहा गया है.