महाकुंभ में भगदड़, 20 लोगों की मौत, 50 से अधिक लोग घायल, मौनी अमावस्या का अमृत स्नान रद्द.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आज हुई भगदड़ में डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.मौनी अमावस्या के दिन  संगम तट पर मची भगदड़ में  कथित तौर पर 17 से अधिक लोगों की जान चली गई है.सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. भारी भीड़ के कारण स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई थी.हालांकि अभीतक  प्रशासन ने मौत की पुष्टि नहीं की है.संगम तट पर लाखों की संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं में अचानक अफवाह फैल गई, जिसके कारण भगदड़ मच गई. लोगों के अनुसार, भीड़ इतनी अधिक थी कि लोगों का सांस लेना तक मुश्किल हो गया था.

 राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए सेना और एनएसजी को तैनात किया गया है. भारी भीड़ के कारण अखाड़ों ने मौनी अमावस्या का अमृत स्नान रद्द कर दिया है.प्रशासन लगातार श्रद्धालुओं से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है. साधु-संतों ने भी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे धैर्य रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें.महाकुंभ के संगम स्थल पर हुई भगदड़ के बाद अखाड़ा परिषद ने सभी 13 अखाड़ों के लिए आज का अमृत स्नान रद्द करने का निर्णय लिया है.

मेलाधिकारी विजय किरन आनंद के अनुसार अफवाहों के चलते भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हुई, जिसमें कई लोगों की मृत्यु हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं. प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है.अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने आज के शाही स्नान को रद्द करने का निर्णय लिया है. घटना के पश्चात संगम तट पर NSG कमांडो की तैनाती की गई है. आम लोगों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है और सीमा पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. अब लोगों को महाकुंभ में आने से रोका जा रहा है.

Share This Article