बिहार के स्टेशनों पर महाकुंभ यात्रियों की भारी भीड़, कन्फर्म टिकट वाले ट्रेन में घुस नहीं पाए.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : मौनी अमावस्या के दिन कुंभ पहुंचने के लिए बिहार के स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़  देखि गई.पटना जंक्शन पर ट्रेनों में चढ़ने को लेकर श्रद्धालुओं के बीच मारामारी की स्थिति उत्पन्न हो गई. 200 से अधिक यात्रियों की ट्रेनें छूट गईं. प्लेटफॉर्म नंबर 3, 4 और 5 पर यात्रियों के खड़े होने तक की जगह नहीं थी.जंक्शन पर प्रयागराज की ओर जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में मंगलवार को वैसे यात्रियों का कब्जा रहा, जिनका रिजर्वेशन उस बोगी में नहीं था. कन्फर्म टिकट वाले यात्री भी ट्रेन में सवार नहीं हो सके.

 हर ट्रेनों में  जनरल डिब्बों से लेकर एसी बोगियों तक हर जगह ठसाठस लोग भरे थे. राजधानी एक्सप्रेस को छोड़ दें, तो अधिकांश ट्रेनों की स्थिति ऐसी ही थी.मगध, पूर्वा, गरीब रथ और संपूर्ण क्रांति में भी कुंभ जाने वाले कई यात्री एसी बोगी में घुस गए. आरपीएफ की ओर से केवल राजधानी के समय फोर्स की तैनाती की गई थी.गया जंक्शन, हाजीपुर जंक्शन,

पटना जंक्शन पर सुबह से रात 9 बजे तक प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ दिखी. प्लेटफॉर्म पर खड़े होने तक की जगह नहीं थी. कुंभ स्पेशल, गरीब रथ एक्सप्रेस और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के AC कोच, जनरल कोच की तरह दिख रहा था. AC कोच के गेट पर यात्री लटकने को मजबूर थे.संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के बाथरूम तक में खड़े होने की जगह नहीं थी. ट्रेन यात्री सूरज ने बताया कि ‘सुबह 9 बजे ट्रेन पकड़ने स्टेशन पहुंचे थे, लेकिन भीड़ की वजह से ट्रेन पर चढ़ नहीं पाए.’

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भी मंगलवार को प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं की भीड़ पवन एक्सप्रेस में चढ़ने लगी. इससे कंफर्म टिकट वाले यात्री भीड़ की वजह से ट्रेन में चढ़ नहीं सके. स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर पुलिस नहीं दिखी, जिससे प्लेटफॉर्म संख्या-2 पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. गया जंक्शन पर पहुंची कालका एक्सप्रेस में भीड़ की वजह से हंगामा हो गया. ट्रेन में चढ़ने और उतरने को लेकर यात्रियों के बीच मारपीट की स्थिति बन गई. गुस्साए यात्रियों ने ट्रेन की खिड़की के शीशे भी तोड़ दिए

Share This Article