पटना से महाकुंभ जाना हुआ आसान, पटना से चल रही है स्पेशल बसें.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : . प्रयागराज की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. स्पेशल ट्रेन हो या फिर सामान्य, लोग ठूस ठूस कर जाने को मजबूर हैं. आम यात्रियों को ट्रेन में घुसने का भी मौका नहीं मिल रहा है. श्रद्धालुओं को हो रही इस परेशानी को दूर करने के इरादे से बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से पटना से प्रयागराज के बीच दो बसों का परिचालन शुरु करने का निर्णय लिया गया है.शुक्रवार से इन बसों का परिचालन भी शुरू कर दिया गया है. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा के लिए 31 जनवरी से पटना-प्रयागराज के लिए दो बसों को चलाई जा रही है. इन बसों का परिचालन 28 फरवरी तक होगा.

प्रयागराज जाने वाली एक बस पटना से खुलेगी जबकि दूसरी प्रयागराज से खुलने वाली है. पटना से बस रात्रि 8:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह चार बजे प्रयागराज पहुंचेगी. दूसरी बस प्रयागराज से रात्रि 10 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह पांच बजे पटना पहुंचेगी. इस दौरान यह बस पटना से खुलकर आरा, मोहनियां, वाराणसी होते हुए प्रयागराज जाएगी और इस रूट से वापस भी आयेगी.

पटना से प्रयागराज जाने वाले बस 28 फरवरी तक प्रतिदिन रात 8:30 बजे गांधी मैदान के पास स्थित बांकीपुर बस स्टैंड से खुलेगी. इस बस सेवा का किराया प्रति व्यक्ति 550 रुपए रखा गया है. टिकट की बुकिंग बांकीपुर स्थित टिकट काउंटर से करवा सकते हैं. इसके अलावा टिकट बुकिंग से संबंधित जानकारी 9576270194 एवं 8294042679 पर प्राप्त की जा सकती है. महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए टिकट बुकिंग के लिए खास व्यवस्था की गई है. कोई भी यात्री एक साथ पटना से ही आने और जाने का टिकट बुक करवा सकते हैं.

Share This Article