कुंभ जाने के लिए मोदी सरकार ने कर दिया है ट्रेन फ्री,यात्रियों के जबाब से DRM हैरान-परेशान.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : कुम्भ  स्नान के लिए बिना टिकट प्रयाग जानेवाले यात्रियों की भारी भीड़ बिहार के हर स्टेशनों पर देखी जा रही है.रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ उमड़ने का राज अब सामने आ गया है.ज्यादातर श्रद्धालू बिना टिकेट की यात्रा कर रहे हैं.महाकुंभ जा रही महिला यात्रियों ने  डीआरएम के सामने सनसनीखेज खुलासा किया है. सोशल मीडिया पर यह  वीडियो वायरल हो रहा है. वायरयल वीडियो में महाकुंभ स्नान के लिए जा रही महिला यात्रियों और दानापुर जोन के डीआरएम जयंत चौधरी के बीच बातचीत है.

डीआरएम नई दिल्ली में हुए हादसे के मद्देनजर स्टेशन का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसी बीच उनकी नजर प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर ट्रेन के इंतजार में खड़ी महिला यात्रियों पर पड़ी. डीआरएम ने कुंभ स्नान के लिए जा रही महिलाओं से टिकट के बारे में पूछा. महिलाओं ने बताया कि उनके पास टिकट नहीं है. डीआरएम के यह पूछने पर कि किसने कहा टिकट नहीं लेना है, महिलाओं ने एक स्वर में जवाब दिया – ‘नरेंद्र मोदी’.महिलाओं की ओर से दिए गए जवाब पर वहां पर मौजूद सभी अधिकारी और यात्री मुस्कुराने लगे.डीआरएम ने हंसी को रोकते हुए कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी ने तो ऐसा नहीं कहा है. गांव में ऐसी कोई अफवाह फैला रहा है क्या? किसी के पास टिकट नहीं है?’ डीआरएम का महिला यात्रियों ने फिर कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद डीआरएम ने महिलाओं को समझाया कि न तो प्रधानमंत्री और न ही रेल मंत्री ने ऐसी कोई घोषणा की है. उन्हें टिकट लेकर ही ट्रेन में यात्रा करनी चाहिए.

लोगों के दिमाग में एक बात बैठ गई है कि कुम्भ स्नान के लिए train टिकेट लेना जरुरी नहीं है.मोदी सरकार ने train फ्री कर दिया है.इसी वजह से ग्रामीण ईलाकों से भारी संख्या में लोग train से कुम्भ जाने लगे हैं.बिना टिकेट हजारों यात्रों के स्टेशन पर पहुँच जाने से स्टेशनों पर अफरा तफरी का माहौल कायम है.रिज़र्व टिकेट वाले लोग train में सवार नहीं हो पा रहे हैं.बिना टिकेट वालों ने सभी ट्रेनों पर कब्ज़ा जमा लिया है. दानापुर रेल मंडल प्रशासन हाई अलर्ट पर है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पटना जंक्शन पर बिहार पुलिस की 130 सदस्य टीम और SDRF की 30 सदस्य टीम तैनात की गई है. दानापुर में बिहार पुलिस की 70 और एसडीआरएफ की भी टीम मौजूद रहेगी. राजेंद्र नगर में एसडीआरएफ के 90 और सीआरपीएफ के 20, आरा में 70 और सीआरपीएफ के 20 सदस्य तैनात किए गए हैं.

दानापुर मंडल के छह प्रमुख स्टेशनों – दानापुर, पटना, राजेंद्र नगर, आरा और बक्सर पर भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष टिकट जांच अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए विशेष टीटीई टीम भी तैनात की गई है. रेलवे प्रशासन स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर गंभीरता बरत रहा है. केवल अधिक भीड़ होने पर ही विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी. इसकी जानकारी अनाउंसमेंट के माध्यम से दी जाएगी.लेकिन सच्चाई ये है कि ये टिकेट चेकिंग अभियान सफल नहीं होनेवाला.जब बिना टिकेट के 90 फीसदी लोग सफ़र कर रहे हों, उन्हें पकड़ना और जेल भेंजना सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है.

TAGGED:
Share This Article