: इस बार 3 दिनों की होली, जानिए रंग खेलने की तारीख; पंडित जी बोले- भद्रा का साया भी रहेगा
सिटी पोस्ट लाइव : इस साल होली तीन दिनों तक चलेगी.होलिका दहन 13 मार्च को रात 1037 बजे भद्रा काल समाप्त होने के बाद होगा. पंचांग के अनुसार काशी में होली 14 मार्च को और अन्य स्थानों पर 15 मार्च को मनाई जाएगी. चैत्र कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि को होली मनाने की परंपरा रही है. उदया तिथि के अनुसार, इस वर्ष होली 15 मार्च (Holi Date 2025) को शनिवार को मनाई जाएगी.
आमतौर पर जिस दिन होलिका दहन (Holika Dahan 2025) होता है, उसके अगले दिन होली मनाई जाती है, लेकिन इस साल होलिका दहन के बाद एक दिन गैप करके होली मनाई जाएगी. वैदिक पंचांग के अनुसार, 13 मार्च की रात को अगजा (होलिका) जलेगा और 15 मार्च को होली मनेगी.इस बार होलिका दहन किए जाने और बसंतोत्सव को लेकर द्वंद की स्थिति बनी हुई है.
वाराणसी मुद्रित ऋषिकेश पंचांग विश्व पंचांग महावीर पंचांग आदि के अनुसार-फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि गुरुवार 13 मार्च की प्रातः 10.02 बजे से आरंभ होकर 14 मार्च शुक्रवार दिन में 11.11 बजे तक रहेगी.3 मार्च को रात्रि 10.37 बजे तक भद्रा काल है. उसके बाद होलिका दहन किया जाएगा.चैत्र कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि का आगमन 14 मार्च शुक्रवार को 11.11 बजे से शुरू हो रहा है, जो शनिवार 15 मार्च दिन में 12.48 बजे तक रहेगा.उदयातिथि में 15 मार्च शनिवार को होली मनाई जाएगी.