आज पटना में सत्संग करेगें आध्यात्मिक गुरु रविशंकर, 1000 साल पुराने शिवलिंग का कराएंगे दर्शन.

City Post Live

बोले- बिहार अब पिछड़ा नहीं रहा:

सिटी पोस्ट लाइव : आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर पटना में हैं.आज से  पटना के गांधी मैदान में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर का भव्य सत्संग होगा.इस  सत्संग अध्यात्म से जुड़े कार्यक्रम में भाग लेने के लिए  पूरे बिहार से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे. गुरु रविशंकर इस सत्संग में 1000 साल पुराने पवित्र शिवलिंग लेकर पहुंचे हैं. जिसे श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए स्थापित किया जाएगा.गुरुवार देर शाम आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने  बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के आवास जाकर उनसे मुलाकात की. इस दौरान सोमनाथ मंदिर के ऐतिहासिक शिवलिंग के अवशेषों के बारे में चर्चा की.

सम्राट चौधरी से मुलाकात के बाद आध्यात्मिक गुरु ने कहा, ‘ये ऐसे युवा डिप्टी सीएम हैं, जो युवाओं के लिए बेहतर काम कर सकते हैं. बिहार अब पिछड़ा राज्य नहीं रहा. बिहार आगे जा रहा है. ऐसे लोग जब होंगे तो बिहार हमेशा तरक्की करेगा.2 दिनों तक चलने वाले महासत्संग में आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक रविशंकर जीवन जीने की कला, मानसिक शांति और ध्यान के महत्व पर प्रवचन देंगे. इसके अलावा भक्ति संगीत, प्राणायाम और ध्यान सत्र भी होगा.

गुरु रविशंकर ने हाल ही में एक बड़ा दावा किया था। उन्हें 1026 ईस्वी में महमूद गजनवी के खंडित किए गए सोमनाथ मंदिर के शिवलिंग के अवशेष मिले हैं. यह शिवलिंग एक अग्निहोत्री परिवार के पास सदियों से सुरक्षित रखा गया था, जिसे अब उन्होंने सार्वजनिक दर्शन के लिए प्रस्तुत करने का निर्णय लिया है.

Share This Article