एक-दूसरे के सिर फूटने लगा हार का ठीकरा.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव 2024 में हार का मलाल सामने आने लगा है.प्रत्याशियों की पीड़ा जुबान पर आने लगी है. क्या सत्ता और क्या विपक्षी दल, हार का ठीकरा एक-दूसरे के ऊपर सभी फोड़ने में लगे हैं. बिहार के सभी दलों के अंदर हार जीत का समीक्षा चल रही है. अब तो कुछ प्रत्याशियों ने हार के कारणों को सार्वजनिक करना भी शुरू कर दिया है.किशनगंज के जेडीयू  प्रत्याशी मुजाहिद आलम चुनाव में स्थानीय भाजपा के पदाधिकारियों पर भीतरघात का आरोप लगाना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि भाजपा नेताओं ने मिल कर मुझे हरा दिया.जाहिर है  29 तारीख को दिल्ली में होने वाली जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ये गुब्बार फूटेगा.

 मुजाहिद आलम के अनुसार  पीएम मोदी ने 400 पार का नारा दिया था लेकिन किशनगंज में उनके खिलाफ बीजेपी के स्थानीय नेता काम कर रहे थे.इसमें केंद्र के एक बड़े भाजपा नेता का हाथ है. भाजपाइयों को खतरा था कि यहां से जीत जाते तो जनता दल यूनाइटेड का लीडरशिप स्थापित हो जाएगा. इसलिए उन्हें  हराया गया. इन लोगों ने ऐसा माहौल बनाया कि रातोंरात वोटों का ध्रुवीकरण हो गया और वो चुनाव हार गये.

काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जब चुनाव हार गए, तब उनके साथ हुई भीतरघात की चर्चा हुई. इस चर्चा में पवन सिंह का नाम सामने आया. हालांकि, उपेंद्र कुशवाहा ने सीधे तौर पर किसी पर भी आरोप नहीं मढ़ा. मगर, उन्होंने ये जरूर कहा कि सोशल मीडिया का जमाना है, लिहाजा सभी को सब कुछ पता है. पवन सिंह  कोई फैक्टर थे या नहीं. वो खुद चुनाव लड़े या उनको लड़ाया गया, ये सब बताने की अब क्या जरूरत है क्योंकि सच्चाई हर किसी को पता है. इसलिए अब कुछ कहने की जरूरत नहीं है. चूक हुई या नहीं, ये सभी को पता है. फैक्टर बना या बनाया गया, ये भी सब जानते हैं.

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने ये स्वीकार किया कि भीतरघात की सूचना कुछ लोकसभा क्षेत्रों से मिली है. इस कारण कांग्रेस अपेक्षा के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई. चुनाव प्रचार के दौरान ही विभिन्न क्षेत्रों से भीतरघात की शिकायतें मिलने लगी थीं. तात्कालिक रूप से कोई कार्रवाई संभव नहीं थी, लेकिन अब जिला इकाइयों द्वारा भीतरघाती चिह्नित होने लगे हैं.भागलपुर के कांग्रेस प्रत्याशी अजित शर्मा ने जिलाध्यक्ष पर साथ नहीं देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल के साथ कुछ स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारी मिल गए. अजीत शर्मा ने जिलाध्यक्ष परवेज पर तो सीधा निशाना साधा और साथ नहीं देने का आरोप मढ़ दिया.

Share This Article