मजदूरों के घर की माली स्थिति हो रही है खराब, जल्द मिले न्याय : दीपक गुप्ता

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव
चौपारण ।
प्रखंड पंचायत पाण्डेयबारा में सड़क निर्माण कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर व पेटीदार कम्पनी राज केशरी लिमिटेड एवं कौशल इंजीनियरिंग लिमिटेड द्वारा मजदूर एवं इंजीनियरों से काम करवा कर पिछले 8 महीनों से मजदूरी भुगतान नहीं किया गया है। जिसकी मांग में बैठे मजदूर व इंजीनियर से मिले ओबीसी कांग्रेस जिला नेता दीपक गुप्ता।

दीपक गुप्ता ने आंदोलन का समर्थन किया, एवं संज्ञान लेते हुए झारखंड सरकार के श्रम मंत्री संजय यादव और कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष के कमलेश महतो और ओबीसी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष साहू को टेलीफोन के माध्यम से मजदूरों के अनिश्चितकालीन धरना की जानकारी दिया दिया। श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने इस मामले को संज्ञान में लिया और कहा कि मजदूरों को न्याय मिलेगा जल्द ही संबंधित अधिकारी से बात करके मामले को निवारण करता हूं।

ओबीसी कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने कहा की इस कड़कते ठंडा में पिछले 7 दिनो से तिरपाल और आग के सहारे मजदूर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं। जिसको कोई सुध लेने कोई सरकारी अधिकारी और कम्पनी वरीय कर्मचारी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मजदूरों से हाल जन कर पता चला कि सभी मजदूरों के घर की माली स्थिति बहुत खराब है। मजदूरों के घर में परिवार वाले अच्छे भोजन के लिए तरस रहे हैं, दूसरी उनके बच्चो को स्कूलों और ट्यूशन से बाहर निकाल दिया जा रहा हैं कई मायूस और रोते हुए घर के तरफ चले गए हैं।

बीमार पड़ने पर सही तरीके से इलाज भी नहीं करा पा रहे हैं। कम्पनी के बाहर 150 की संख्या में मजदूर बैठे है। सभी मजदूरों का 8 से 9 माह तक की राशि बकाया हैं। दीपक गुप्ता और मजदूर रोड एक स्वर में कहा एनएचएआईऔर निर्माण कंपनी के अधिकारी नहीं उठाते हैं फोन मिलने पर हमेशा देते हैं झूठा आश्वासन और अब मिलने से भी कर रहे है इंकार।

Share This Article