सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधान सभा की चार सीटों के लिए होनेवाले उप-चुनाव में जन-सुराज पार्टी ने सभी सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारा.किसी सीट से चुनाव जितने की संभावना तो नहीं है लेकिन जन सुराज ने सभी सीटों पर लड़ाई को त्रिकोणात्मक जरुर बना दिया था.हर सीट पर किसी की हार तो किसी की जीत जन-सुराज की वजह से होने जा रही है.बेलागंज में जन-सुराज में आरजेडी के माय समीकरण को ध्वस्त कर दिया तो रामगढ़ में नीतीश कुमार के लव-कुश समीकरण को बिगाड़ दिया.प्रशांत किशोर अपनी पार्टी के अल्प काल में इस परफॉरमेंस को लेकर उत्साहित हैं.चुनाव के बाद सभी दलों के नेता-कार्यकर्त्ता आराम फरमा रहे हैं लेकिन प्रशांत किशोर अभी से अगले विधान सभा चुनाव की तैयारी में जुट गये हैं.
आज पटना में प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी और और अपनी कंपनी आईपैक के लोगों के साथ दिनभर बैठक की.उप-चुनाव का फीड बैक लिया और आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा की.प्रशांत किशोर के घर पर लगातार उत्साहित कार्यकर्त्ता नारे लगा रहे थे-“ 20 24 में चार 20 25 में आरपार”.जन सुराज के संस्थापक सदस्य पूर्व डीजीपी आर.के. मिश्र ने रामगढ़ चुनाव जीत लेने का दावा करते हुए कहा कि इतने कम समय में जन सुराज ने जो दमखम दिखाया है, सभी सथापित दलों की नींद उड़ गई.20 25 में जन-सुराज की सरकार बननेवाली है.प्रशांत किशोर अभी मीडिया से बात नहीं कर रहे.वो चुनाव का नतीजा आने के बाद ही मीडिया से मुखातिब होगें.उनकी पार्टी का दावा है कि किसी भी दल से उनकी पार्टी को उप-चुनाव में ज्यादा वोट मिलेगें.दरअसल, उप-चुनाव में जन सुराज एकलौती पार्टी है सभी सीटों पर चुनाव लड़नेवाली.
Comments are closed.