‘मिथिला के लोगों के लिए हवाई सफर महंगा क्यों?
त्योहार के दिनों के लिए किराये की अधिकतम किराए की सीमा निर्धारित करने की संजय झा ने की मांग .
सिटी पोस्ट लाइव : दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू से मिथिला आने वाली फ्लाइट के महंगे टिकट पर बिहार सरकार में जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से अनुरोध किया कि दरभंगा एयरपोर्ट से आवागमन के लिए लग रहे हवाई किराये पर पुनर्विचार करें. त्योहार के दिनों के लिए किराये की अधिकतम किराए की सीमा निर्धारित करें.उन्होंने कहा कि दशहरे के अगले दिन यानी 25 अक्टूबर को अगर कोई व्यक्ति हवाई मार्ग से दरभंगा से दिल्ली जाना चाते तो उसे करीब 15 हजार रुपये, जबकि पटना से दिल्ली जाने पर करीब छह हजार रुपये किराया देना होगा.
जल संसाधन मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मिथिला के लोगों के लिए इतना महंगा हवाई किराया आखिर कब तक!… यह स्थिति तब है, जबकि उड़ान स्कीम के तहत शुरू हुए दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू जाने-आने वाली उड़ानों के Aviation Turbine Fuel (ATF) पर बिहार सरकार सिर्फ 1% टैक्स लेती है.”संजय कुमार झा ने आगे लिखा, “टैक्स में यह छूट पटना एयरपोर्ट के लिए लागू नहीं है. ऐसे में दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली जाने-आने का किराया पटना की तुलना में काफी कम होना चाहिए था. आज दरभंगा में हूं. एक साथी ने बताया कि कल (22 अक्टूबर 2023 को) दिल्ली से दरभंगा आने का किराया 29 हजार रुपये से अधिक था.”
Comments are closed.