सिटी पोस्ट लाइव : केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने ने हिंदुत्व की स्थिति पर चिंता करते हुए कहा कि मैं भी हिन्दू नहीं बन सका. मै भी चुनाव लड़ता हूं तो जाति विशेष बहुल इलाके से लड़ता हूं. लेकिन, मेरी इच्छा थी कि मैं किशनगंज से चुनाव लड़ूँ . मेरी ज़मानत जब्त हो जाए, लेकिन, मैं हिन्दू बनकर चुनाव लड़ना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि हमारे देश का बंटवारा 1947 में हुआ था. पूर्वजों ने बड़ी भूल कर दी. आपने सत्ता के लिए देश का बंटवारा किया, हिन्दू के लिए हिंदुस्तान बनाया और मुसलमान के लिए पाकिस्तान बनाया. आज अगर सभी मुसलमान पाकिस्तान चले गए होते तो आज हमारे अपने देश में हमारी बेटी सुरक्षित होती, लव जिहाद नहीं होता. दुर्गा मंदिर के बाहर हंगामा नहीं होता, रामनवमी जुलुस में कोई पत्थर नहीं फेंकता. आज ताजिया जुलुस में कभी हिन्दू ने पत्थर नहीं फेंकता.
बंगाल के नदिया मे बन रहे 112 फीट के दुर्गा प्रतिमा पर रोक लगाई जाने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदू बंगाल में पूजा नहीं करेगा तो क्या बांग्लादेश और पाकिस्तान में पूजा करेगा. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से डॉक्टरों से उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी. इस तरह बंगाल के हिंदुओं से भी इसको लेकर उन्हें माफी मांगनी पड़ेगी. 112 फीट की मूर्ति पर रोक लगाई गई है. इससे बंगाल सरकार का क्या जाता है और इससे कौन सा लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ रहा है. यह खासकर हिंदुओं पर अत्याचार है और यह अत्याचार हिंदू बर्दाश्त नहीं करेंगे.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जब वह आई थी तो कहा था मन मानुष माटी. आज वह बंगाल को बांग्लादेश और पाकिस्तान बना देना चाहती हैं. पहले ममता बनर्जी ने लोगों को वोट नहीं डालने दिया और अब दुर्गा पूजा और हिंदुओं के त्योहारों में नियम लगा रही हैं. वह यह नहीं भूले जनता उनसे एक-एक पाई का हिसाब लेगी. आप बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती हैं. यह आदेश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
Comments are closed.