City Post Live
NEWS 24x7

2025 के चुनाव में किसकी चुनौती बढ़ाएगें प्रशांत किशोर?

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : विधान सभा के उप चुनाव में आरजेडी का बोरिया बिस्तर बाँध देनेवाले प्रशांत किशोर 2025 के विधानसभा चुनाव में बड़ा खेला करने की तैयारी में हैं. उन्होंने 2025 में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर तेजस्वी यादव की चिंता बाधा दी है. उन्होंने कहा है कि हम अपने संकल्प और जन सुराज के अभियान से एक कदम भी पीछे हटने वाले नहीं हैं. हम जनता को मनाने और समझाने का प्रयास करेंगे.पीके ने कहा कि 23 को तो परिणाम आया है, लेकिन पांच दिन पहले भी विशेषज्ञ यही कह रहे थे कि चार से पांच प्रतिशत वोट जसुपा को आएगा.

 

गौरतलब है कि जिन चार सीटों के लिए उप-चुनाव हुए हैं उनमे से तीन सीटों पर बहुत दिनों से आरजेडी और माले का कब्ज़ा था.बेलागंज और रामगढ़ को आरजेडी का और तरारी को माले का अभेद किला माना जा रहा था.लेकिन जन सुराज के मैदान में होने से खेल बदल गया.चारों सीटों पर जन सुराज ने रिजल्ट बदल दिया.आरजेडी के साथ साथ माले ने भी अपनी सबसे मजबूत सीट गवां दी.जीतन राम मांझी ने भले अपना किला बचा लिया लेकिन वहां अगर जन सुराज के उम्मीदवार  को 27 हजार वोट नहीं मिलते तो मांझी की लड़ाई मुश्किल हो जाती.जाहिर है जन सुराज आरजेडी-माले की हार का तो बेलागंज में जीत का कारण बना.रामगढ़ में अगर जन सुराज नहीं होता तो बीएसपी का खाता खुल जाता.प्रशांत की किशोर के उम्मीदवार ने 5 हजार से ज्यादा वोट लाकर बीजेपी के महज हजार वोटों से जीत का रास्ता साफ़ कर दिया.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.