सिटी पोस्ट लाइव : राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि कथित तौर पर दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बीजेपी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा. बीजेपी अध्यक्ष के रूप में कई नाम की चर्चा है. गौर करने वाली बात यह है कि इस बार जिन नामों की चर्चा हो रही है उसमें दो का बिहार कनेक्शन है. राजनीतिक गलियारों में बीजेपी अध्यक्ष के रूप में कई नाम की चर्चा है. उनमे से एक नाम पूर्वी चंपारण के सांसद राधा मोहन सिंह का है.
राधा मोहन सिंह को बीजेपी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है. दरअसल, इस बार नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बनी एनडीए सरकार में बिहार से आठ मंत्री बनाए गए हैं, लेकिन इसमें राजपूत समाज से एक भी मंत्री नहीं हैं. इस बात को लेकर बिहार के राजपूत समाज में काफी नाराजगी है. इसके अलावा इस बार के लोकसभा चुनाव में भी देशभर में राजपूत समाज बीजेपी के प्रति नाराजगी दिखा चुके हैं. माना जा रहा है कि राजपूत समाज की नाराजगी का नुकसान बीजेपी को उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात जैसे राज्यों में हो चुका है. ऐसे में बीजेपी राधा मोहन सिंह को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर इस नाराजगी को दूर कर सकती है.