सिटी पोस्ट लाइव : उत्तर प्रदेश के फूलपुर से 2024 का लोक सभा चुनाव लड़ने की अटकलों को बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने खारिज कर दिया है. नीतीश कुमार ने PMCH गाय घाट गंगा पाथवे के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान फूलपुर से चुनाव लड़ने के सवाल पर मुस्कराते हुए कहा, ‘काहे किस बात का चर्चा ये सब तो बेकारे बात है.’नीतीश कुमार ने कहा, ‘हमारी बस एक ही इच्छा है विरोधी दलों को एकजुट करें. हम इस प्रयास में लगे हुए हैं एक बात जान लीजिए जब चुनाव आएगा कई लोग और हम लोगों के साथ आयेंगे. अभी कुछ लोग डरे हुए हैं, लेकिन इंतजार कीजिए सब कुछ ठीक होगा. हमारी कोई इच्छा नहीं है बस सब एक साथ आएंगे सब ठीक हो जाएगा.’
दरअसल नीतीश कुमार के ऊत्तर प्रदेश के फूलपुर से चुनाव लड़ने की चर्चा तब तेज हुई थी जब उनके बेहद करीबी और उतर प्रदेश जदयू प्रभारी बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने बयान दिया था कि नीतीश कुमार फूलपुर से चुनाव लड़ सकते हैं. ऐसा उतर प्रदेश के जदयू कार्यकर्ताओं सहित कई और पार्टियों की मांग है.सिर्फ फूलपुर ही नहीं बल्कि अम्बेडकर नगर, प्रतापगढ़ जैसी सीट पर भी नीतीश कुमार की भारी मांग है, लेकिन ये तय नीतीश कुमार को करना है कि वो चुनाव लड़ेंगे या नहीं. अब नीतीश कुमार ने खुद इस बात की चर्चा को विराम लगाकर फ़िलहाल इस राजनीतिक हलचल को शांत करने की कोशिश की है.
Comments are closed.