City Post Live
NEWS 24x7

आरा के तरारी में उपचुनाव के दौरान हिंसक झड़प, जमकर मारपीट.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज सुबह से वोटिंग हो रही है.इस बीच आरा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. आरा के तरारी विधानसभा उपचुनाव के दौरान धर्मपुरा में बूथ संख्या 223 पर वोट देने को लेकर पहले वाद-विवाद और फिर धीरे-धीरे यह वाद विवाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. इस हिंसक झड़प के दौरान दो लोग घायल हो गए हैं.जानकारी के अनुसार घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 हिंसक झड़प के बाद 223 नंबर मतदान केंद्र पर मतदान थोड़ी देर के लिए बाधित हो गया था. हालांकि अभी मतदान शुरू हो गया है. यह घटना 223 नंबर मतदान केंद्र धर्मपुरा की बताई जा रही है. वहीं घटना के बाद से मौके पर पीरो अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पहुंच गए हैं.हालांकि घटना को लेकर भोजपुर डीएम तनय सुल्तानिया ने बताया कि फिलहाल हालात बिलकुल सामान्य हैं. मतदान केंद्र पर वोटिंग जारी है. गांव वालों के बीच किसी बात पर विवाद हुआ था, हालांकि यह विवाद मतदान केंद्र से दूरी पर हुआ था, जिसका का मतदान पर कोई असर नहीं हुआ है.

जन सुराज ने बीजेपी पर अपने समर्थकों को वोट देने से रोकने , उन्हें बंधक बना लेने और जगह जगह पर धमकी दिए जाने का आरोप लगाया है.जन सुराज ने इस बात की शिकायत पुलिस और जिला प्रशासन से की है.लेकिन जन सुराज के लोगों का कहना है कि प्रशासन बीजेपी के लोगों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रहा है.सिनील पाण्डेय और हुलास पाण्डेय क्षेत्र में घूम घूमकर धमकी दे रहे हैं.जन सुराज का आरोप है कि बीजेपी और माले की गुंडागर्दी की वजह से वोटिंग बहुत स्लो हो गई है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.