विनोद कुमार ने जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों की सुनीं शिकायतें

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव
धनबाद ।
शुक्रवार को अपर समाहर्ता विनोद कुमार ने समाहरणालय में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों की शिकायतों को सुना। लोगों के आवेदनों को प्राप्त कर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को शिकायत का निष्पादन करने के लिए निर्देशित किया जनता दरबार में जमीन पर अवैध कब्जा, गांव में नाली एवं पानी की समस्या, चौकीदार की नियुक्ति से संबंधित, कोला कुसमा के आवासीय क्षेत्र में लकड़ी मिल एवं फ्लाई ऐश ब्रिक्स से हो रहे प्रदूषण से संबंधित मामले, रैयती जमीन पर जबरन अबुआ आवास से संबंधित मामले, आउटसोर्सिंग द्वारा रैयती जमीन पर जबरन कोयला का अवैध उत्खनन के संबंधित, जमीन का म्युटेशन रद्द करने से संबंधित मामले, अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के मामले, बीसीसीएल में भूमि अधिग्रहण के बदले नियोजन के मामले, कैंसर पीड़ित के इलाज से संबंधित मामले, आर्म लाइसेंस, जमीन की रजिस्ट्री, भूमि अधिग्रहण के बदले मुआवजा के मामले, सरकारी पेयजल कुंआ को नवनिर्मित मकान से तीन तरफ से घेरने के मामले, भूमि मापी के मामले, पेंशन के मामले, पारिवारिक मामले, स्वास्थ्य संबंधित मामले, रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित मामले, जमीन से जुड़े मामले सहित अन्य शिकायतें प्राप्त हुई। उन्होंने ने लोगों को पूर्ण भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन विधि सम्मत आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा।

Share This Article