सिटी पोस्ट लाइव : लोक सभा चुनाव काराकत से हार जानेवाले राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा बहुत जल्द राज्य सभा जानेवाले हैं.20 अगस्त को राज्यसभा की सदस्यता के लिए उपेन्द्र कुशवाहा नामांकन दाखिल करेंगे. दिन के ग्यारह बजे बिहार विधान मंडल में एनडीए गठबंधन के सभी वरिष्ठ नेताओं उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल करने का कार्यक्रम तय हो चूका है. हाल ही में एनडीए की ओर से आधिकारिक रूप से उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजने का एलान किया गया था.
गौरतलब है कि उपेन्द्र कुशवाहा की हार के लिए बीजेपी के ही कुछ नेताओं को जिम्मेवार ठहराया जा रहा था.बीजेपी के कुछ नेताओं ने ही भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार पवन सिंह को काराकाट से चुनाव मैदान में उतार दिया था.चुनाव का नतीजा आने के बाद उपेन्द्र कुशवाहा ने ईशारों में अपने खिलाफ शाजिश किये जाने का संकेत देकर बीजेपी की चिंता बढ़ा दी थी.गौरतलब है कि उपेन्द्र कुशवाहा के खिलाफ पवन सिंह के मैदान में उतर जाने से कुशवाहा समाज इस कदर नाराज हुआ कि शाहाबाद क्षेत्र से NDA का सूपड़ा ही साफ़ हो गया था.उपेन्द्र कुशवाहा को राज्य सभा भेंजकर बीजेपी डैमेज कण्ट्रोल करना चाहती है.
Comments are closed.