दशहरा मेला में होगी बारिश करेगी, हो अक्ती है रंग में भंग.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव :   अक्टूबर महीने ना तो बारिश रुक रही है और ना ही गर्मी कम हो रही है. ऐसे में लोगों को दोनों से जूझना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने 4 जून को बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. ये अलर्ट 20 जिलों के लिए जारी की गई है. बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार  इस बार मानसून 15 अक्टूबर तक एक्टिव रह सकता है. क्योंकि उत्तर पूर्व में चक्रवातीय परिसंचरण बन रहा है. शुक्रवार शाम तक कई जिलों में बारिश की संभावना है.

 IMD ने बताया है कि अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है. इसके बाद अगले दो दिनों के दौरान राज्य के अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने का पूर्वानुमान है. आईएमडी ने बताया है कि 4 अक्टूबर को उत्तर पश्चिम बिहार, उत्तर मध्य बिहार, उत्तर पूर्व बिहार, दक्षिण मध्य बिहार, दक्षिण पूर्व बिहार में कुछ स्थानों पर वर्षा की संभावना है. दक्षिण पश्चिम बिहार में एक या दो स्थानों पर वर्षा की संभावना है. आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि राज्य के पूर्वी भाग के एक या दो स्थानों में मेघगर्जन और वज्रपात होने की संभावना है.

TAGGED:
Share This Article