सिटी पोस्ट लाइव : नीतीश कुमार के नेत्रित्व में बीजेपी के खिलाफ गोलबंद हो रहे विपक्ष को यूपीए के नाम से नहीं बल्कि दुसरे नाम से जाना जाएगा. बिहार की राजधानी पटना में बीते 23 जून को हुई 15 विपक्षी दलों की बैठक (Opposition Party Meeting In Patna) में बीजेपी के खिलाफ तैयार हो रहे इस महागठबंधन का नया नाम PDA होगा. सीपीआई (CPI) के जनरल सेक्रेट्री डी राजा के अनुसार नए गठबंधन का नाम तय हो चुका है. डी राजा के अनुसार 15 विपक्षी दलों के इस गठबंधन का नाम PDA (पीडीए) होगा.
डी राजा ने कहा कि 23 जून को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आमंत्रण पर बुलाई गयी देश के प्रमुख विपक्षी दलों की बैठक में मौजूद 15 राजनीतिक दलों ने एकजुट होकर आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों में भाग लेने और भाजपा-संघ मुक्त भारत के निर्माण का संकल्प लिया जो स्वागत योग्य कदम है. आगे की बैठक जुलाई के पहले पखवारे में शिमला में होने वाली है. इस बैठक में राष्ट्रीय विपक्षी एकता की प्रक्रिया को नयी ऊंचाई देते हुए एक देशभक्त लोकतांत्रिक गठबंधन (पीडीए) की सारी पूर्वापेक्षायें पूरी करते हुए उसे ठोस स्वरूप दिया जाना है.