सिटी पोस्ट लाइव : चिराग पासवान के मोदी कैबिनेट में शामिल होने का मामला फंस गया है. बीजेपी केंद्र सरकार में शामिल होने के लिए चिराग पासवान के मान-मनौव्वल में लगी है. चिराग पासवान लोक सभा और विधान सभा की सीटें तय होने से पहले कैबिनेट में शामिल होने को तैयार नहीं हैं.सीटों के इस पेंच में चिराग का सरकार में शामिल होने का मामला फंस गया है.BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा ने चिराग को पत्र लिखकर 18 जुलाई को नई दिल्ली में राजग की होने वाली बैठक में आमंत्रित किया है.
बीजेपी नेतृत्व ने चिराग पासवान को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए उन्हें मनाने के लिए गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय को जिम्मा दिया है. राय लगातार चिराग के संपर्क में भी हैं.नित्यानंद राय ने शुक्रवार की देर शाम चिराग से उनके आवास पर मुलाकात की. उनके साथ काफी देर समय बिताया और उन्हें सरकार में आने का न्योता भी दिया. इसकी पुष्टि चिराग के करीबी नेताओं ने भी की. चिराग ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में आने के लिए यह शर्त रखी है कि पहले लोकसभा की 6 और राज्यसभा की एक सीट तय हो जाए .बीजेपी इसकी घोषणा भी कर दे.
चिराग ने नित्यानंद राय के माध्यम से भाजपा नेतृत्व को यह संदेश दे दिया है कि उनके लिए सीटों पर फैसला जरूरी है. इसके बाद ही वे सरकार में शामिल होने पर पार्टी की सर्वसम्म्मति से फैसला लेंगे.बीजेपी पहले हाजीपुर समेत लोकसभा की छह और राज्यसभा की एक सीट देने की घोषणा करे. राजग की बैठक में शामिल होने चिराग जाएंगे, लेकिन सरकार में भागीदार होने से पहले लोकसभा की अतिरिक्त विधानसभा की सीटों पर भी भाजपा से स्थिति स्पष्ट कराना चाहते हैं. साथ ही उसपर सहमति भी.
लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान राज्यसभा सीट से सांसद थे और केंद्रीय मंत्री भी, लेकिन उनके निधन के बाद राज्यसभा की सीट भाजपा ने किसी और को दे दी, जबकि उस सीट पर लोजपा का हक था. इसे चिराग भूले नही हैं.जेपी नड्डा ने 18 जुलाई को दिल्ली के अशोक होटल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित होने वाली राजग की बैठक में चिराग को आमंत्रित करते हुए लोजपा (रामविलास) को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का अहम साथी बताया है. राजग की बैठक में शामिल होने का आमंत्रण मिलने पर लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि इस बैठक में राजग के सभी सहयोगी दलों को बुलाया गया है. यह बैठक बहुत अहम है इसीलिए एक अहम सहयोगी के तौर पर उन्हें आमंत्रित किया गया है.
Comments are closed.