कांग्रेस का DNA बिहार का DNA है : राहुल गांधी.
कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष खरगे ने कहा- बिहार जीत गये तो देश जीत लेगें, एकजुट हो चूका है विपक्ष.
सिटी पोस्ट लाइव :कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज पटना के सदाकत आश्रम में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पटना में देश भर के विपक्ष के नेता मोदी को हारने की रणनीति बनाने के लिए आये हुए हैं.कर्नाटक में भी बीजेपी जीत के दावे कर रही थी लेकिन जैसे ही कांग्रेस एकजुट हुई भारी जीत मिली.देश के लोग समझ गये हैं कि मोदी केवल तीन लोगों के लिए काम कर रहे हैं.लेकिन कांग्रेस पार्टी गरीबों के लिए काम करती है.
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी देश को तोड़ने का काम कर रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी देश को जोड़ने का काम कर रही है.राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी नफ़रत की राजनीति कर रही है और कांग्रेस प्यार और मोहब्बत के संदेश के साथ नफ़रत का मुकाबला कर रही है.राहुल ने कहा कि नफ़रत का मुकाबला नफरत से नहीं बल्कि प्यार से किया जा सकता है.राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा की चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस का डीएनए बिहार का है.
राहुल गांधी से पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष खरगे ने कहा कि अगर हम बिहार जुट गये तो देश जीत लेगें.उन्होंने कहा कि इसबार 2024 के लोक सभा चुनाव में विपक्ष को एकजुट होकर बीजेपी का मुकाबला करना है. गौरतलब है कि आज देश भर के विपक्षी दलों के नेता पटना पहुंचे हुए हैं.आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में विपक्षी एकता की बैठक शुरू हो गई है.
Comments are closed.