दुबई से तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर निशाना.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : प्रतिदिन बिहार  के किसी न किसी हिस्से में अपराध की कोई न कोई वारदात हो रही है.आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बिहार में बढती आपराधिक घटनाओं को लेकर लगातार हमलावर हैं. बढ़ते अपराध को लेकर राज्य के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लंबे समय से सरकार को घेरते रहे हैं. वे फिलहाल परिवार के साथ दुबई में छुट्टियां बिता रहे हैं.लेकिन वहां से भी वो सरकार की घेराबंदी का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.

 

गुरुवार को उनके एक्स हैंडल पर तेजस्वी यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि बिहार में अपराध की घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं. नेता प्रतिपक्ष ने लिखा कि राम नाम सत्य, सुशासन का है तथ्य और अपराधियों का अर्घ्य. उन्होंने सिलसिलेवार तरीके से मुजफ्फरपुर, मुंगेर, बेगूसराय, पटना समेत अन्य जिलों में घटित घटनाओं की पूरी सूची भी जारी की है. नेता प्रतिपक्ष ने पोस्ट में लिखा कि अब यह मत कहना कि बिहार में जंगलराज है नहीं तो कयामत आ जाएगी.

Share This Article