कर्नाटक में BJP की हार पर जमकर बोले तेजस्वी यादव.
तेजस्वी यादव बोले-भाजपा की हार एक संदेश, अगर साथ आकर लड़े तो जीत सकते हैं अगला चुनाव.
सिटी पोस्ट लाइव :कर्नाटक चुनाव के नतीजे से मोदी के विरोधियों का हौसला बुलंद है. बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी आज कर्नाटक में बीजेपी की करारी हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने तो पहले ही बता दिया था कि हनुमान जी भाजपा से नाराज हैं, कांग्रेस की एकतरफा जीत हुई है. यह हार सिर्फ भाजपा, पीएम मोदी की हार नहीं है. यह पूंजीवाद की भी हार है, उनके सहयोगियों की हार है.
तेजस्वी ने आगे कहा कि हम (तेजस्वी-नीतीश) ये पहले ही बता चुके हैं कि हमारी पीएम या सीएम बनने की इच्छा नहीं है. हम लोगों का एकमात्र लक्ष्य है कि देश में जनता के लिए काम होना चाहिए, गरीबी के लिए काम होना चाहिए. बेरोजगारी हटाने के लिए काम होना चाहिए. महंगाई कम होने के लिए काम होना चाहिए. किसान-मजदूर, सैनिकों -जवानों के लिए काम होना चाहिए.तेजस्वी ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा की हार एक संदेश, अगर साथ आकर लड़े तो जीत सकते हैं; PM-CM बनने की इच्छा नहीं है.
Comments are closed.