सिटी पोस्ट लाइव : उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. मणिपुर में जिस तरीक से महिलाओं के साथ घटना हुई है वो बेहद ही शर्मनाक है.उन्होंने कहा है कि क्या यही अच्छे दिन हैं.तेजस्वी ने कहा कि एक वीडियो सामने आया है और वहां के मुख्यमंत्री क्या-क्या अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं. बेंगलुरु में विपक्षी एकता की मीटिंग हुई थी तो उसमें भी मणिपुर का मुद्दा उठा था. आज भी संसद चल रही है और वहां पर लोगों की बैठक होनी है. इतना होने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक खामोश हैं. राहुल गांधी मणिपुर जाते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर नहीं जाते है. इसके बाद उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री कौन हैं?
तेजस्वी यादव ने कहा कि बेंगलुरु में जो विपक्षी एकता की बैठक हुई उसको लेकर भ्रामक खबर फैलाई जा रही है. मणिपुर में राहुल गांधी को जाना पड़ता है क्या यही दिन के लिए पीएम ने कहा था कि अच्छे दिन आएंगे. उन्होंने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री इस पूरे मामले पर चुप हैं और सुप्रीम कोर्ट को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा है. नरेंद्र मोदी को बताना पड़ेगा कि क्या यही दिन देखने के लिए लोगों ने उन्हें वोट दिया था. प्रधानमंत्री द्वारा विपक्ष की बैठक को भ्रष्टाचारी की बैठक करने पर तेजस्वी ने कहा की पीएम मोदी को खुद पहले देखना चाहिए जिन लोगों से वह गले मिल रहे हैं, वो कौन लोग हैं.