लोक सभा चुनाव को लेकर तेजस्वी ने किया मंथन.
तेजस्वी ने बुलाई बैठक,मंत्री, विधायक और जिलाध्यक्ष हुए शामिल, लोकसभा चुनाव पर हुई चर्चा.
सिटी पोस्ट लाइव : 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में तेजस्वी यादव जुट गये हैं.आज रविवार दोपहर को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई.राजद की यह बड़ी बैठक उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर आयोजित की गई. बैठक में 9 में से 5 प्रमंडल के नेता शामिल हुए.इस बैठक में जिला स्तर पर बनी कमेटी को सशक्त करने की रणनीति पर चर्चा हुई. जिन जिलों में कमेटी नहीं है, वहां कमेटी बनाने पर चर्चा की गई.तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में तीन घंटे बैठक चली. बैठक में लड़ेगा भारत…जीतेगा इंडिया और हारेगी भाजपा को लेकर रणनीति तैयार की गई.
आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज ने बताया कि जिलाध्यक्ष, महासचिव, सभी विधायक, सभी सांसद शामिल हुए. रविवार को आधे जिलों के साथ बैठक हुई और सोमवार को बाकी जिलों के नेताओं के साथ बैठक होगी.शाहनवाज ने कहा कि जिला कमेटी को सशक्त किया जायेगा. इसके साथ ही जहां जिला कमेटी कमजोर है, उसे मजबूत किया जायेगा. बैठक के बाद राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि संगठन की मजबूती के लिए बैठक आयोजित की गई.उपमुख्यमंत्री ने निर्देश पर राज्य भर में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. युवाओं और किसानों को पार्टी से जोड़ने को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा.
मृत्युंजय तिवारी ने आगे कहा है कि हमारे नेता ने ऐलान किया..लड़ेंगें और जीतेंगे. सीएम नीतीश कुमार की जी20 वाली फोटो पर कुछ नहीं बोले. उन्होंने कहा है कि सभी साथ हैं, साथ लडेंगे और जीतेंगे. बैठक में वन पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी आदि नेता मौजूद थे.
Comments are closed.