सिटी पोस्ट लाइव : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव का एक होटल में बड़ा अपमान किये जाने की खबर है.खबर के अनुसार होटल से उनका सामान बाहर निकाल दिया गया. शुक्रवार रात 1 बजे उनका सामान बिना जानकारी दिए होटल के रिसेप्शन पर रख दिया गया. उस दौरान तेजप्रताप अपने दोस्तों के साथ अस्सी घाट घूमने गए थे. जब वो होटल लौटे तो देखा कि सामान बाहर पड़ा हुआ था. इसके बाद तेजप्रताप के निजी सहायक मिशाल सिन्हा ने सिगरा थाना पुलिस से इस मामले में लिखित शिकायत की है.
तेजप्रताप यादव अपने निजी दौरे पर वाराणसी आए थे. होटल संचालक की इस करतूत की सूचना पुलिस को दी गई है. यह घटना वाराणसी के सिगरा क्षेत्र के अरकेडिया होटल की है.शिकायत में बताया गया है कि मंत्री तेजप्रताप 206 नंबर कमरे में ठहरे थे. बगल के 205 कमरे में उनके निजी सहायक और सुरक्षाकर्मी थे. वो सुबह 11 बजे मंदिर और गंगा आरती के लिए निकले थे. वापस लौटे तो उनका सामान रिसेप्शन पर रख दिया गया था.बिना अनुमति के मंत्री जी का कमरा 206 खोला गया जो उनकी सुरक्षा के लिए भी घातक है. इस दौरान उनका एक स्टाफ दिलावर भी मौजूद था. उसे रूम नंबर 205 से निकालकर रिसेप्शन पर बिठा दिया गया. ये काम नियम के खिलाफ है.
Comments are closed.