सिटी पोस्ट लाइव : बेलागंज विधानसभा के उप चुनाव में अपने बेटे की हार से नाराज जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र यादव ने नीतीश कुमार को सीधी चुनौती दे दी है.उन्होंने कहा है कि अगर नीतीश कुमार में दम है तो खुद आकर बेलागंज से चुनाव लड़ लें, नहीं हरा दिया तो सांसदी से इस्तीफा दे दूंगा.उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार बिहार में 20 साल पूरे करने जा रही हैं.लेकिन ऐसा चुनाव कभी नहीं हुआ था. यह चुनाव उनको शर्मसार करने वाला है. केंद्र और बिहार सरकार एक छोटे से कस्बे बेलागंज में उतर गई थी.
सुरेन्द्र यादव ने कहा की इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेई के जमाने में निष्पक्ष चुनाव होते थे.अब तो केवल पुलिस की गुंडागर्दी और पैसों के बल पर चुनाव होते हैं. बेलागंज में दोनों चला है. सुरेंद्र यादव ने कहा कि कोई माई का दूध पिया है तो चुनाव लड़ ले. इस्तीफा देकर नीतीश कुमार चुनाव लड़ ले. अगर हम हार गए तो लोकसभा से इस्तीफा दे देंगे. हालांकि प्रशांत किशोर की वजह से अपने हर बेटे की हार को सुरेन्द्र यादव ने स्वीकार किया है.उन्होंने कहा की यह सच है कि प्रशांत किशोर ने हराने का काम किया है.
सुरेंद्र यादव ने कहा कि मैं नहीं समझता कि प्रशांत किशोर बिहार में एक आध सीट जीत लेगा. हां लेकिन चुनाव हरा सकता है. लेकिन राजनीति का उद्देश्य हारना नहीं होता है, जीतना राजनीति का उद्देश्य होता है. बेलागंज में माई समीकरण के दरक जाने पर सुरेंद्र यादव ने कहा कि यहां लोगों के दिमाग को बहुत घुमाया गया है. बड़ा से लेकर छोटा सपना लोगों को दिखाया गया. प्रशांत किशोर कुछ कर नहीं सकता है.सुरेंद्र यादव ने कहा कि बेलागंज में चोरी घूसखोरी नहीं होती है. शांति और अमन चैन है.अगर ऐसा नहीं होता तो 34 साल से हम कैसे जीत रहे होते. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से अल्पसंख्यक पूछ रहे है की वफ्फ़ बोर्ड बिल पर आप किधर रहेंगे? बीजेपी की तरफ या हमारी तरफ? नीतीश कुमार पीएम मोदी के आगे हाथ जोड़ देंगे की 2025 तक इस बिल को नहीं आने दे. यह मेरा दावा है. सुरेंद्र यादव ने कहा कि यही सुसाइड कर लेंगे लेकिन वह बिल पास नहीं होने देंगे.
Comments are closed.